Monday, March 7, 2011

मार्च लूट से सख्ती से निबटेगा प्रशासन, रणनीति तैयार


अररिया, : मार्च लूट रोकने के उद्देश्य से कोषागार में अनावश्यक भीड़ को रोकने व समय पर विपत्रों के निष्पादन के लिए प्रशासन ने ठोस रणनीति तैयार की है। इस के तहत जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने जिले के सभी निकासी एवं व्य्यन पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है। कार्य नहीं करने वाले निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी पर गाज भी गिर सकती है।
डीएम ने वित्तीय अनियमितताओं से बचने व ससमय विपत्र निष्पादन के लिए जो तिथि निर्धारित की है उसके मुताबिक 26 फरवरी से 10 मार्च तक प्राप्त आवंटन का विपत्र 15 मार्च तक कोषागार में जमा करना होगा। जबकि 11 मार्च से 20 मार्च तक प्राप्त आवंटन का विपत्र 25 मार्च तक, 21 मार्च से 25 मार्च तक प्राप्त आवंटन का बिल 29 मार्च तक तथा 26 मार्च से अंतिम दिन तक प्राप्त आवंटन का विपत्र हर हाल में 31 मार्च के दोपहर एक बजे तक कोषागार में समर्पित करना होगा। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वेतन विपत्र 15 मार्च तक पारित करा लिया जाय। डीएम श्री सरवणन ने यह भी स्पष्ट किया है कि राशि वापस होने की जवाबदेही डीडीओ की होगी।

0 comments:

Post a Comment