अररिया : भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा की यूनिट ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन बुधवार को अररिया प्रखंड के बैरगाछी चौक पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सुरेन्द्र मोहन झा नामक ग्राहक का खाता खोलकर यूनिट की विधिवत शुरू की गई। इस अवसर पर डीएम श्री सरवणन ने कहा कि लेन-देन में पूरी पारदर्शिता बरते। उन्होंने जीरो मास फाउंडेशन के प्रतिनिधि से आग्रह किया कि कस्टमर सर्विस प्वाइंट के माध्यम से इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन आदि का भी भुगतान किया जाए। उन्होंने एसबीआई के इन तकनीक को बेहतर बताया। वहीं एसबीआई के एलबीओ मो. अशफाक आलम ने केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 67 केन्द्र खोले जाने हैं। उन्होंने कहा कि बैरगाछी चौक पर छठा केन्द्र खोला गया है। उन्होंने बताया कि एक खाताधारी 50 हजार तक जमा व 10 हजार तक निकासी कर सकता है। मौके पर एलडीएम डीके सिंहा, फाउंडेशन प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह, केन्द्र की संचालिका हिना कौशर, सहयोगी लाल बाबू भगत, मो. गालीब, राकेश भगत, मनोज भगत, ग्राहक मनोधर झा, दिवाकर झा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment