परवाहा (अररिया) : फारबिगंज प्रखंड क्षेत्र के परवाहा और आसपास के किसान आलू की कम पैदावार होने से हलकान हैं। क्षेत्र के किसान तेज नारायण साह, मनू साह, मंडल नरेश सदा, हरि नारायण मेहता आदि ने बताया कि जितनी पूंजी थी सब इस बार आलू की फसल में लगा दिया था। कुछ कर्ज भी लिया था, लेकिन जब फसल तैयार हुई तो उसमें वजन ही नहीं है। किसानों के अनुसार पिछले वर्ष प्रति एकड़ 250 से 300 पैकेट तक की उपज हुई थी जबकि इस बार की पैदावार 100 से 125 पैकेट तक ही सिमट कर रह गया।
0 comments:
Post a Comment