फारबिसगंज (अररिया) : सशस्त्र सीमा बल 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने कहा है कि समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोग खासकर महिलाएं चाहे वो भारत की हो या नेपाल की, मानव तस्करों के टार्गेट पर है। बुधवार को अपराह्न आद्रा इंडिया द्वारा संचालित दो दिवसीय क्षमर्तावर्द्धन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने भाग लेने वाले विभिन्न विभागों के पुलिस प्रतिनिधियों को प्रमाण सह प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने भाग लेने वाले आरपीएफ, जीआरपी एसएसबी, स्थानीय पुलिस एवं कस्टम प्रतिनिधियों की सराहना की और प्रशिक्षक के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता रविकांत एवं आद्रा इंडिया की प्रशंसा की। वहीं जोगबनी कस्टम के अधीक्षक पीके झा ने भी इस दो दिवसीय कार्यशाला के सफल संचालन के लिए आद्रा इंडिया एवं इसके परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार को साधुवाद देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रोग्राम पदाधिकारी राजन पाइडीमाला ने किया।
0 comments:
Post a Comment