Wednesday, March 9, 2011

महिला दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित


अररिया : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पर स्थानीय आजाद नगर स्थित ग‌र्ल्स आइडियल एकेडमी में स्कूली बच्चों के बीच परिचर्चा आयोजित की गई। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में वाद-विवाद, भाषण, लेखनी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अच्छे प्रतिभागी के रूप में वर्ग छह की छात्रा आफरीन गौहर को पुरस्कृत किया गया। मानव जाति पर विज्ञान के एहसानात विषय पर लेख प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तंजीला निगार व आफरीन, द्वितीय इम्तियाज तथा फरहत नाज को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं डिबेट प्रतियोगिता में वर्तमान में महिलाओं की स्थिति का विषय रखा गया था। इसमें क्रमश: नजराना नाज, शब्बू अफरोज व इकबाल अहमद ने बाजी मारी। जूनियर नोएट प्रतियोगिता ं किश्वर सुल्तान प्रथम, नाजिया अफरोज द्वितीय तथा गुफरान आलम तृतीय स्थान पर रहे। जबकि सीनियर गु्रप में आफरीन, शगुफ्ता नूर व नजराना बेगम ने बाजी मारी। कार्यक्रम संचालन के अवसर पर ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी की फाउंडर छात्रा डा. तबस्सुम, एकेडमी निर्देशक एम. ए. मुजीब, काजी नियाज अहमद कासमी, मौलाना मो. साजिद, तनवीर आलम, शबिस्ता खान, मख्तूर आलम, नगमा अख्तर, श्रीकांत दास, नूरसबा, शहबाज आलम सहित कई शिक्षक-छात्र मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment