Thursday, March 10, 2011

ओलावृष्टि से हुआ साढ़े सात करोड़ की फसल का नुकसान


अररिया : गत 16 फरवरी को जिले में हुए ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है। इस बात की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर सरकार को फसल क्षति मुआवजा मद में सात करोड़ 51 लाख 92 हजार का प्रस्ताव भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार जिले के सात प्रखंड के 61 पंचायतों के 152 गांव प्रभावित हुए। रिपोर्ट के अनुसार 15128.88 हेक्टेयर भूमि में लगे पचास प्रतिशत से अधिक लघु सीमांत कृषकों का फसल नष्ट हुआ है। जबकि मध्यम व अन्य बड़े कृषकों की 7669.3 हेक्टेयर सिंचित भूमि में लगी फसल बर्बाद हुई है। डीएओ द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के अनुसार अररिया प्रखंड के सात पंचायत अंतर्गत 16 गांव, फारबिसगंज के आठ पंचायत के तेरह गांव, नरपतगंज दो पंचायत के दो गांव, भरगामा के ग्यारह पंचायत के 33 गांव, रानीगंज के पंद्रह पंचायत के 25 गांव, जोकीहाट के नौ पंचायत के 33 गांव तथा पलासी के नौ पंचायत अंतर्गत तीस गांव में ओलावृष्टि से क्षति हुई है।

0 comments:

Post a Comment