Wednesday, March 9, 2011

300 वाहनों का निबंधन नहीं होने पर कमिश्नर ने जतायी नाराजगी


अररिया : परिवहन विभाग की लचर व्यवस्था पर प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व की प्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रही है। वे मंगलवार की देर शाम डीएम कक्ष में समीक्षा बैठक कर रहे थे। विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। डीएम कक्ष में डीटीओ व परिवहन कार्यालय कर्मियों के साथ किये गये बैठक में आयुक्त ने वाहनों की लगातार बढ़ रही संख्या पर आश्चर्य व्यक्त किया। कमिश्नर के संग समीक्षा बैठक में यह भी सामने आया कि करीब 300 वाहनों का निबंधन नहीं हो पाया है। आयुक्त श्री महेरोत्रा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए तीन दिनों के अंदर अभियान चलाकर इंट्री करने का निर्देश डीटीओ सदन लाल जमादार को दिया। आयुक्त ने इस कार्य के लिए एनआईसी के डीआईओ को सहयोग करने व डीएम को अतिरिक्त कम्प्यूटर देने का निर्देश दिया। वर्ष 2009 के 78 सीरीज में एक भी कार का निबंधन नही होने पर आयुक्त ने डीटीओ से कारणपृच्छा की। आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर बिना नंबर वाले वाहन दिखने पर डीटीओ पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने खराब व जर्जर वाहनों को किसी भी हालत में फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं देने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम एम. सरवणन भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment