Thursday, March 10, 2011

पंचायत चुनाव में खर्च करने के लिए लूटा था हरदार बैंक


अररिया : अररिया प्रखंड के रामपुर पंचायत में एक संभावित मुखिया प्रत्याशी को जिताने के लिए स्टेट बैंक की हरदार शाखा में की गयी थी लूट। यह खुलासा लूट कांड के सरगना एवं मास्टर माइंड शमीम ने गहन पूछताछ के बाद अररिया के पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक के पास किया है। एसपी के समक्ष समीम ने स्वीकार किया कि आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए उम्मीदवार होने वाले अपने एक दोस्त की मदद हेतु उसने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया। उसने यह भी बताया कि वह अपने हिस्से की एक लाख सत्तर हजार में से पचास हजार रूपये अपने उस दोस्त को दे भी दिया है। वहीं उन्होंने अपना हथियार भी उसी दोस्त को देने की बात बतायी है। पुलिस ने उसके कथित दोस्त को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। शमीम ने यह भी स्वीकार किया है कि लूटी गयी रकम में से 25 हजार रुपये उसने दो अधिवक्ताओं को केस की पैरवी के लिए दिया है। यह राशि उसने आत्मसमर्पण करने से कुछ घंटे पूर्व ही दोनों अधिवक्ता को दिया था। शमीम को रिमांड पर लेने के साथ ही उनके बताये जगहों पर बुधवार की रात ही छापामारी अभियान शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि लूट की घटना के बाद वह तीन दिनों तक नेपाल में रहा।

0 comments:

Post a Comment