Monday, March 7, 2011

ध्यान के प्रति आरूढ़ होने से मिलेगा मोक्ष : हरिनंदन बाबा


भरगामा (अररिया) : मानव तन को देवताओं के लिए दुर्लभ बताते हुए संतमत के वर्तमान आचार्य स्वामी श्री हरिनंदन जी महाराज ने सत्संग करने पर बल दिया है। वे प्रखंड के शेखपुरा में आयोजित अररिया जिला संतमत सत्संग के 18 वें महाधिवेशन के समापन अवसर पर सोमवार को प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानव शरीर ईश्वर भक्ति के लिए उपयुक्त व अहम है जो बड़े हीं भाग्य से प्राप्त होता है। वर्तमान आचार्य स्वामी हरिनंदन जी महाराज ने सत्संग इसकी महिमा व महत्ता, ध्यान व अध्यात्म आदि विषयों पर सदी के महान संत गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस श्री महाराज के जीवन वृत व उनके कथनों का उद्धरण देते हुए ध्यान के प्रति आरुढ़ होने की अपील श्रद्धालुओं से की। कार्यक्रम में रामायण, गीता एवं अन्य धर्म ग्रंथ का पाठ सहयोगी बाबा प्रमोद बाबा, स्वामी सचिकांत ब्रह्मचारी, सत्यनारायण बह्माचारी तथा जय बाबा आदि ने किया। सत्संग कार्यक्रम के बीच बीच बाबा ने निर्मित सत्संग भवन का उद्घाटन भी किया।

0 comments:

Post a Comment