फारबिसगंज (अररिया) : रसोई गैस की किल्लत से गृहणियों को परेशानी रही है। अनुमंडल मुख्यालय में दो गैस एजेंसियों के रहने के बावजूद आम उपभोक्ताओं को गैस प्राप्ति के लिए करनी पड़ती है मशक्कत। वहीं कालाबाजारियों को रसोई गैसआसानी से उपलब्ध हो जाती है । जानकारी के अनुसार नगर में घरेलू गैस का भी व्यवसायिक उपयोग धड़ल्ले के साथ किया जाता है। नगर के कतिपय होटलो, चाय-नाश्तों की दुकानों में चोरी-छिपे घरेलू गैस का उपयोग होने के कारण इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। वहीं कालाबाजारी करने वाले लोगों के लिए यह दुधारु गाय साबित हो रही है। गैस एजेंसी में लंबी कतार में खड़े रहने के बावजूद आम उपभोक्ताओं को गैस की रसीद मिले ना मिले इससे आमद करने वाले लोगों को गैस आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इस ओर प्रशासनिक उदासीनता भी घरेलू गैस का व्यवसायीकरण तथा कालाबाजारी को रोक पाने में विफल साबित हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर पूर्व में नगर के विभिन्न होटल आदि में घरेलू गैस के उपयोग को रोकने के लिए किया गया छापामारी की कार्रवाई भी कामाफी ही साबित हुई है। बताया जाता है कि गैस की किल्लत का एक बड़ी वजह अवैध रूप से बनाये गये गैस कार्ड भी है जिसमें एक ही परिवार में कई कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाना है।
0 comments:
Post a Comment