फारबिसगंज, (अररिया) : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को कदाचार के आरोप में छह परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर मौजूद अभिभावकों की भीड़ को एसडीओ के निर्देश पर सुरक्षा बलों द्वारा तितर-बितर किया गया। एसडीओ के सायरन बजते वाहन के सड़कों पर दौड़ने से कदाचारियों में हड़कंप मचा रहा। फारबिसगंज में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये है जहां दोनों पालियों में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जा रही है। प्रथम पाली में कन्या मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से चार छात्राओं को एसडीओ द्वारा निष्कासित किया गया। इसके अलावा ली अकादमी तथा महिला कालेज से एक-एक छात्र निष्कासित किये गये। महिला कालेज में वीक्षक आनंद देव ने कदाचार के आरोप में निष्कासित किया। परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन किया गया।
0 comments:
Post a Comment