अररिया : भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने रेल बजट में सीमांचल की उपेक्षा पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने रेल मंत्री ममता बनर्जी को बजट पर पुनर्विचार कर सीमांचल में नई ट्रेन देने तथा सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है मांगें पूरी नहीं होने वह जनांदोलन चलाने के लिए बाध्य होंगे। श्री हुसैन ने कहा कि रेल बजट में पूरे बिहार की उपेक्षा की गई है। हालांकि उन्होंने भागलपुर से नई ट्रेन दिये जाने के लिए मंत्री को साधुवाद भी दिया। उन्होंने कहा है कि आज तक सीमांचल क्षेत्र की उपेक्षा होती आयी है। उन्होंने कहा कि सीमांचल का क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से जुड़ा हुआ है। यदि इस क्षेत्र में यातायात की सुविधाएं विकसित की जाय तो यहां का विकास तेज गति से हो सकता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत सीमांचल की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने रेल सुविधा में बढ़ोतरी के साथ साथ अररिया को माडल स्टेशन बनाने की मांग रखी है। उन्होंने इस क्षेत्र से राजधानी के लिए सीधी ट्रेन सेवा चलाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
0 comments:
Post a Comment