Wednesday, March 9, 2011

मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ का धरना


अररिया : बिहार राच्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट जिला इकाई ने द्वारा राज्य व केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता महासंघ के सचिव भुनेश्वर प्रसाद ने किया। धरना पर बिहार राच्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट व बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ गोपगुट कर्मी भी बैठे थे। धरना के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। धरना को संबोधित करते हुए भुनेश्वर प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया बजट कर्मचारी व जनता के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के संपत्ति ब्यौरा मांगा जाना हितकर नहीं है। धरना स्थल पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रविश यादव, अशोक वर्मा, मोहन सहनी, अनिल मिश्र, तनवीर आलम, विजय कुमार, मणिभूषण झा, मगलानंद झा आदि उपस्थिति थे।

0 comments:

Post a Comment