फारबिसगंज (अररिया) : इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले ही दिन एक परीक्षा केन्द्र से दो छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिये गये। फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में छह परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें फारबिसगंज कालेज, महिला कालेज, ली अकादमी, थाना मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय तथा भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं। ली अकादमी से दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार झा ने निष्कासित कर दिया। फारबिसगंज कालेज परीक्षा केन्द्र पर 1581, महिला कालेज केन्द्र पर 8907, ली अकादमी में 1157, गोयल स्कूल में 888, थाना मध्य विद्यालय में 615 तथा कन्या मध्य विद्यालय में 595 परीक्षार्थियों के परीक्षा की व्यवस्था की गई है। फारबिसगंज में विभिन्न केन्द्रों में 5643 इंटर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
0 comments:
Post a Comment