फारबिसगंज (अररिया) : विभागीय उदासीनता के कारण नवसिखयों व नाबालिगों के द्वारा धड़ल्ले से वाहनों को चलाने से फारबिसगंज अनुमंडल में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। दो पहिया व चार पहिया वाहनों से हो रहे सड़क हादसों में नवसिखयों व नाबालिगों की भागीदारी अधिक होती है। बताया जाता है कि अनुमंडल में चलने वाले अधिकतर दो पहिया वाहन चालकों के पास ड्राइवरी लाइसेंस नहीं रहता है। वहीं चार पहिया वाहनों को भी बिना ड्राइवरी लाइसेंस वाले किशोरों द्वारा सड़कों पर बेखौफ दौड़ाया जाता है।
इधर, जिला परिवहन पदाधिकारी सदन लाल जमादार ने नाबालिगों द्वारा वाहनों के परिचालन को पूरी तरह अवैध बताते हुए इस ओर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कहा है। ताजातरीन मामले में विगत दिनों नगर के काली मेला परिसर में ड्राइवरी सीख रहे एक नवसिखिये ने ओमी वाहन से अनियंत्रित होकर सड़क से दूर एक घर में ठोकर मार दी थी। जिससे एक 12 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उन्होंने कहा कि बिना ड्राइवरी लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनन अपराध है।
0 comments:
Post a Comment