फारबिसगंज (अररिया) : पूर्णिया की सेल्स टैक्स तथा विभागीय आईबी की टीम ने फारबिसगंज स्थित फोर लेन सड़क मार्ग पर सामान से लदे भारी वाहनों की जांच रविवार को की। इस दौरान कर चोरी के मामले को लेकर कई ट्रकों को पकड़ा गया है। कार्रवाई में लाखों रूपये के कर चोरी का मामला सामने आने की संभावना है। सेल्स टैक्स के एक अधिकारी ने बताया कि कर चोरी के मामले में जुर्माना किया जा सकता है। कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। इधर, फारबिसगंज के वाणिज्य कर सहायक आयुक्त अनिल कुमार दास ने बताया कि पूर्णिया की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। कई वाहनों को फिलहाल जब्त किये जाने की बात बतायी गयी है जिसके कागजातों की जांच चल रही है। बताया जाता है कि इनमें से अधिकांश सामान लदे भारी वाहन बंगाल से सामान लेकर आ रहे थे। इस कार्रवाई से कर की चोरी करने वाले व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।
0 comments:
Post a Comment