Sunday, March 13, 2011

सिंहेश्वर मेला के थियेटर से गायब नर्तकी को ले फारबिसगंज में हंगामा


फारबिसगंज (अररिया) : मधेपुरा के सिंहेश्वर मेला के एक थियेटर से गायब नर्तकी की खोज में फारबिसगंज पहुंचे मेला ठेकेदारों द्वारा काली मेला चौक नवासी एक युवक को शनिवार को घर से जबरन उठा ले जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया तथा कुछ देर के लिये सड़क भी जाम किया। बाद में सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से लोग शांत हुए। उक्त युवक को फारबिसगंज थाना को सौंप दिया गया जहां से उसे कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद छोड़ दिया गया।
सिंहेश्वर मेला में चल रहे शोभा सम्राट थियेटर से बीते छह मार्च से प्रिया नामक नर्तकी गायब है। थियेटर वालों को फारबिसगंज के युवक बबलू कुमार पर उसे गायब कर देने की शंका है। शनिवार को अपने को उक्त गायब लड़की की मां बता रही एक महिला माही देवी तथा थियेटर से जुड़े जानी बाबा नामक युवक फारबिसगंज पहंचे तथा काली मेला चौक नवासी बबलू के घर आये। वहां बबलू के नहीं मिलने पर उसके छोटे भाई कुंदन को वे लोग घर से जबरन उठाने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गये तथा उन लोगों को घेर लिया। थोड़ी देर के लिए वहां हंगामा खड़ा हो गया। बाद में स्थानीय पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत किया।
इधर स्थानीय मेला ठेकेदारों ने युवक को जबरन उठाने के आरोप को निराधार बताया है। हालांकि पूरा मामला महिला मानव व्यापार से जुड़े होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। फारबिसगंज थानाध्यक्ष एके गुप्ता के अनुसार लड़की सिंहेश्वर से गायब हुई है इसलिये उसी थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई जा सकती है। लड़की के गायब होने का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े रहने की बात भी चर्चाओं में है। इधर ,फारबिसगंज एसडीपीओ आर के शर्मा ने कहा कि किसी को जबरन उठाना गैरकानूनी है तथा वे इसे संज्ञान में लेंगे।

0 comments:

Post a Comment