पलासी, (अररिया) : स्वस्थ मन में ही देवता निवास करते हैं तथा परमात्मा की प्राप्ति होती है। स्वामी व्यासानंद जी महाराज प्रखंड के बढौली गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग के जिला वार्षिक महाधिवेशन के समापन समारोह में गुरूवार को प्रवचन कर रहे थे। स्वामी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में ज्यादा मुकदमेबाजी हो व जिस क्षेत्र के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ अधिक हो तो समझिये कि वहां पतन हो रहा है। किंतु जिस क्षेत्र में सत्संग में लोगों की भीड़ उमड़े तो समझिये उस क्षेत्र के लोगों का आध्यात्मिक उत्थान हो रहा है। उन्होंने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्संग से मनुष्यों में सदगुणों का विकास होता है। समाज यदि संत के वचनों पर अपने कर्तव्य पथ पर चले, काम, क्रोध, लोभ व मोह से दूर रहे तो समाज में रामराज कायम हो सकता है। इस अवसर पर सत्संग स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी।
0 comments:
Post a Comment