Monday, March 7, 2011

जयंती पर याद किये गये स्वामी रामकृष्ण परमहंस


फारबिसगंज, (अररिया) : मां काली के परम भक्त स्वामी रामकृष्ण परमहंस देव की जयंती द्विजदेनी चेतना समिति और इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित की गयी। इस अवसर पर साहित्यक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कवि रामनरेश त्रिपाठी एवं सोहनलाल द्विवेदी को याद किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संत रामकृष्ण के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मांगन मिश्र मार्तंड एवं उमाकांत दास ने परमहंस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे मानवता के पुजारी थे जिनका संपूर्ण जीवन दीन दुखियों की सेवा में समर्पित रहे।
दूसरे सत्र में कवि सोहन लाल के बारे में जानकारी देते हुए हेमंत यादव शशि ने बताया कि उनकी प्रथम रचना महाराणा प्रताप काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौके पर पं. मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में प्रस्तुत की गयी थी। जबकि विनोद कुमार तिवारी एवं जीवनदानी प्रफुल्ल जी ने आचार्य रामनरेश के बारे में कहा कि वे राष्ट्रीय भाव धारा के कवि यथार्थवादी कथाकार, सामाजिक चेतना के संदेश वाहक एवं नाट्यकार थे। इस अवसर पर राजनारायण प्रसाद, कृत्यानंद राय, धीरेन्द्र कुमार, चंद्रकात झा, शिवनारायण चौधरी, श्रीवास सिंह, हर्षनारायण दास, गोविंद नारायण दास, फकीरचंद्र मंडल आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment