Sunday, March 6, 2011

शराब कारोबारियों की आज सजेगी महफिल


अररिया : नये वित्तीय वर्ष आने से पहले ही उत्पाद विभाग द्वारा जिले के शराब दुकानों का टेंडर सोमवार को कराया जायेगा। सोमवार को जिलाधिकारी एम. सरवणन की मौजूदगी में समाहरणालय में होने वाले टेंडर में शराब कारोबारियों की महफिल सजेगी। 109 दुकान के लिए डाक में भाग लेने वालों की संख्या 1235 हो गई है। उक्त आवेदनों में से सिर्फ शुल्क के तौर पर उत्पाद विभाग को 90 लाख 56 हजार की मोटी कमाई हुई है। 109 दुकानों को तीन प्रकार में बांटा गया है। उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद ने बताया कि पंचायत स्तरीय दुकान को कम्पोजिट के रूप में रखा गया है। वहीं प्रखंड मुख्यालय व नगर परिषद क्षेत्र के लिए भी दुकानों का टेंडर होगा। उत्पाद निरीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि अररिया नप क्षेत्र में सात देसी व 9 विदेशी दुकान हैं जबकि फारबिसगंज नप में 6 देसी, 9 विदेशी, जोगबनी नगर पंचायत क्षेत्रान्तगर्त 01 देसी व 3 विदेशी शराब दुकान के लिए डाक लगेगी। जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में देसी 02, विदेशी- 2, रानीगंज प्रखंड मुख्यालय में देसी 2, विदेशी- 2 दुकान है। वहीं कुर्साकांटा, पलासी, नरपतगंज, सिकटी प्रखंड मुख्यालय में एक-एक देसी व एक-एक विदेशी दुकानें संचालित है। कम्पोजिट शराब दुकान अररिया प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायत, पलासी के 7 पंचायत, सिकटी के चार, रानीगंज के 9, फारबिसगंज के 10, भरगामा के 7 व नरपतगंज प्रखंड के 7 पंचायत में देसी व विदेशी शराब की दुकानों के लिए सोमवार को टेंडर होगा। इधर टेंडर के लिए समाहरणालय में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment