Sunday, March 6, 2011

पुलिस-पब्लिक बैठक में समस्याओं पर चर्चा


रानीगंज (अररिया) : रानीगंज हसनपुर पंचायत के कलावती छात्रावास प्रांगण में रविवार को पुलिस-पब्लिक बैठक आयोजित की गयी जिसमें स्थानीय कई समस्याओं पर चर्चा की गयी।
पुलिस निरीक्षक ललन पांडे एवं राज कुमार साह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने हसनपुर पंचायत सहित रानीगंज में बिजली के हजारों उपभोक्ता रहने के बावजूद यहां किसी विद्युत कर्मी की नियुक्ति नहीं करने तथा राजस्व वसूली की कोई व्यवस्था नहीं करने पर चिंता जतायी गयी। मुख्यालय स्थित जिला परिषद के डाक बंगला के जीर्णोद्धार कराने की मांग भी बैठक में रखी गयी। पंचायत के लोगों को डीजल अनुदान की राशि तथा फसल क्षति-पूर्ति की राशि वितरण नहीं करने पर भी क्षोभ व्यक्त किया गया तथा किसानों को अविलंब दोनों लाभ प्रदान करने सहित कई मांग की गयी। पुलिस पदाधकारियों ने आगामी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। बैठक में सत्यदेव चौधरी, जगदीश प्रसाद जायसवाल, कुलदीप सिंह, ओम प्रकाश साह, सत्य ना. साह, थानाध्यक्ष अरुण सिंह, एसआई बाल्मिकी सिंह व पंचायत के चौकीदार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment