Sunday, July 24, 2011

450 अग्निपीड़ितों को मिली मुआवजा राशि


जोकीहाट(अररिया) : अंचल कार्यालय जोकीहाट में विशेष शिविर आयोजित कर विधायक सरफराज आलम ने लगभग 450 अग्निपीड़ितों के बीच वर्ष 2010-11 का राशि वितरण किया। प्रत्येक अग्नि पीड़ितों को 2250 रूपये की दर से दिया गया।
विधायक श्री आलम ने कहा कि शिविर के माध्यम से अगर योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया जाये तो दलाली प्रथा खत्म की जा सकती है। श्री आलम ने जोकीहाट एवं पलासी प्रखंड को दलाल मुक्त बनाने के लिए आवाम का समर्थन की जरूरत बताया। भ्रष्टाचार के विरूद्ध बोलते हुए उन्होंने कहा मुझे कुर्सी छोड़ना पसंद है लेकिन भ्रष्टाचारियों से समझौता मंजूर नहीं। उन्होंने प्रखंड के विकास के लिए अंचल एवं प्रखंड के बीच तालमेल को आवश्यक बताया। शिविर की अध्यक्षता सीओ अबुल हुसैन ने तथा मंच संचालन रफीक आलम ने किया। मौके पर प्रधान अंचल सहायक प्रमोद सिन्हा, अंचल निरीक्षक रवींद्र प्रसाद, नाजिर गजेन्द्र प्रसाद, नौशाद आलम, एकराम, आफताब, अबु हसन आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment