Monday, July 25, 2011

इंदिरा आवास एवं स्मार्ट कार्ड के लिए लगाए गए शिविर


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के मलुआ, अम्हारा एवं किरकिचिया पंचायत में शनिवार को इंदिरा आवास योजना के लिए पासबुक बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा के तहत स्मार्ट कार्ड भी बनवाये गये हैं। इस मौके पर शिविर में भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रखंड कर्मी, बैंक कर्मी सहित जनप्रतिनिधि गण इन शिविरों में उपस्थित होकर व्यवस्थित तरीके से लाभुकों को पासबुक खुलवाने के कार्य में लगे दिखे। शिविरों में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिला लाभुको ने निर्धारित कागजात जमा कर खाते खुलवाने के उत्सुकता के साथ कतारों में खड़ी देखी गई। इस मौके पर किरकिचिया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कटहरा के शिविर में मुखिया परमानंद यादव सहित कई सरकारी कर्मी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि प्रखंड के सभी पंचायतों में इंदिरा आवास योजना में सूचीबद्ध लाभुकों का पासबुक खोलने के लिए गत 18 जुलाई से प्रत्येक दिन तीन पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 18 अगस्त तक चलेगा। तदोपरांत 27 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर लाभुकों के बीच पासबुक बांटे जाने का कार्यक्रम निर्धारित है।

0 comments:

Post a Comment