Friday, July 29, 2011

मात्र दो चिकित्सकों के हवाले पौने दो लाख की आबादी का स्वास्थ्य

कुर्साकांटा (अररिया) : स्वास्थ्य सेवा को लेकर सरकार कई दावे कर रही है लेकिन कुर्साकाट में हकीकत दावे से बिल्कुल अलग है। कुर्साकांटा प्रखंड के पौने दो लाख की आबादी की स्वास्थ्य सेवा मात्र दो चिकित्सकों पर निर्भर है। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में केवल दो चिकित्सक ही पदस्थापित हैं। जिस कारण ओपीडी में मरीजों की रोज लंबी लाइन लगी रहती है। यूं तो ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्वास्थ्य केन्द्र भी हैं परंतु चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी के अभाव में ये मात्र प्रतीक बनकर रह गये हैं। अस्पताल में कई तकनीकि उपकरण भी दिये गये हैं परंतु योग्य आपरेटर एवं स्वास्थ्य कर्मी के अभाव में वे भी बेकार पड़े हैं। आपात कालीन स्थिति में आज भी मरीजों को पूर्णिया अथवा अन्यत्र जाना मजबुरी बनी हुई है। इस ओर न तो सरकार और न ही प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान है।

0 comments:

Post a Comment