Tuesday, July 26, 2011

जनसुविधाओं के अभाव में दुकानदार व ग्रामीण परेशान


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी हाट में शौचालय नहीं रहने के कारण दुकानदारों व ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि प्रत्येक वर्ष हाट से राजस्व के रूप में हजारों रूपये सरकार को प्राप्त होते हैं। परंतु प्रशासन इस ओर से लापरवाह बनी है। हटिया में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है।
ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार मो. मोख्तार अंसारी, नरेश विश्वास आदि बाते हैं कि यहां प्रतिदिन कटुआ, करेला, दुर्गापुर, तमघट्टी, भवानी नगर, लकुनवा, जठा सहित दर्जनों गांव के हजारों लोग आवश्यक वस्तु की खरीददारी करने पहुंचते हैं। परंतु एक अदद शौचालय के अभाव में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं पर तो मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ता है जब उन्हें शौच की जरूरत आन पड़ती है। यही नहीं हटिया पर चापाकल तक नहीं है। ग्रामीणों ने हाट पर पेयजल के लिए चापाकल की व्यवस्था करने तथा शौचालय बनवाने की मांग प्रशासन से की है।

0 comments:

Post a Comment