Tuesday, July 26, 2011

एसएसबी: एंटी नारकोटिक्स कार्यशाला संपन्न


अररिया : सशस्त्र सीमा बल की अररिया स्थित 28वीं बटालियन के मुख्यालय में मादक द्रव्यों की आवाजाही पर अंकुश लगाने को ले आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गयी।
इस अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना के अधीक्षक निर्भय सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को मादक द्रव्यों से जुड़ी आवश्यक बातों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस पर नियंत्रण के लिए न केवल आम लोगों को जागरूक बनाने की जरूरत है, बल्कि इस संबंध में सरकार द्वारा बनाये गये कानून के बारे में भी जानकारी होना जरूरी है।
कार्यशाला का उद्घाटन 28वीं बटालियन के सेनानायक के रंजीत ने किया। जबकि इसमें सहायक सेनानायक रवि खन्ना, डा. राजीव रंजन, तथा अनेंद्र मनी सिंह के अलावा 35वीं वाहिनी राजनगर, 14वीं वाहिनी जयनगर, 24वीं वाहिनी बथनाहा तथा 18वीं वाहिनी वीरपुर के कुल 26 अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

0 comments:

Post a Comment