Tuesday, July 26, 2011

राम जानकी मठ की दासी तारा गिरफ्तार


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत स्थित राम जानकी मठ की दासी तारा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने दासी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामला मठ की जमीन पर आदिवासियों को कब्जा दिलाने एवं मंदिर का समान चोरी छिपे बेचने का बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि चार दशक पूर्व उक्त मठ में 50 एकड़ से ज्यादा जमीन थी। मठ के महंत के देहांत होने के बाद तारा दासी हीं मंदिर की देखभाल करने लगी थी। पांच वर्षो के दौरान दासी ने उक्त जमीन को औने-पौने भाव में बेचकर आदिवासी समुदाय के लोगों को जमीन का कब्जा दिलाना शुरू कर दिया। पिछले वर्ष ही दो दर्जन से अधिक आदिवासियों को रातों रात उक्त जमीन पर दासी ने कब्जा दिला दिया था। ग्रामीणों के विरोध एवं किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए नगर थाना पुलिस ने काफी सूझबूझ के साथ जमीन को खाली कराया था। इसके बाद आरोप है कि दासी ने मंदिर के अंदर रखे कई सामानों को चोरी-छिपे बेच डाला। मंदिर का समान चोरी होने का खुलासा हुआ तो नये महंत कमल दास ने दासी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 301/11 दर्ज करायी। दर्ज प्राथमिकी में दासी के अलावा तीन नामजद एवं 20-25 अज्ञात लोग शामिल किये गये।
इस दौरान पुलिस ने दो अन्य अभियुक्त राधे ऋषिदेव साकिन बनगामा एवं शिव कुमार साह को भी गिरफ्तार किया है।

0 comments:

Post a Comment