Tuesday, July 26, 2011

पुलिस की सक्रियता से शराब माफियों में खलबली


फारबिसगंज (अररिया) : शराब माफिया व अधिकारियों के गठजोड़ के कारण क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। चाय-पान की दुकानों से लेकर किराना और लस्सी की दुकानों तक में देशी-विदेशी शराब खुले आम बेची जा रही है। हालांकि पुलिस की सक्रियता इधर बढ़ी है जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं तथा शराब माफियों में खलबली मची है।
कपड़ा व्यवसायी सुशील भसाली की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों के अत्यधिक दबाव के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ी जिसके बाद फारबिसगंज पुलिस ने शहर के काली मेला रोड स्थित मेला चौक पर चाय-नास्ता की एक दुकान में छापामारी कर भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई तथा दुकान मालिक प्रकाश सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में खलबची हुई है। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। यही कार्रवाई यदि नियमित होती रहे तो संभव है कि शराब का अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके। हालांकि देखने वाली बात होगी कि पुलिस की यह सक्रियता कितने समय तक रहता है।
लेकिन अहम सवाल है कि किसी बड़ी घटना के बाद ही पुलिस की सक्रियता क्यों दिखती है?

0 comments:

Post a Comment