Sunday, July 24, 2011

सदर अस्पताल में मरीजों का हंगामा


कुसियारगांव(अररिया) : प्रशासनिक लापरवाही के कारण सदर अस्पताल अररिया के आउटडोर की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। शनिवार को दो रुपये शुल्क देने के बावजूद कुछ रोगियों को देखा नहीं जा सका। जिससे क्षुब्ध मरीजों व उनके परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार अधिक संख्या में रोगी होने के कारण डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा. देवनारायण प्रसाद साह ने पर्ची काटना बंद कर दिया, जिस कारण अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी। हो हंगामा को देख अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने वैकल्पिक व्यवस्था कर पुन: पर्ची काटने की शुरूआत करवायी। जानकारी अनुसार जिले के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीजों के परिजनों ने दो रूपये शुल्क देकर पर्ची कटवाये। समय समाप्त होने के बाद डाक्टर चले गये। पुन: चार बजे के आउटडोर में मरीज डाक्टर का इंतजार करने लगे। चार बजे के लगभग एक चिकित्सक के आते ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे डाक्टर बौखला गये और पर्ची काटना बंद करा दिया। इसके बाद आक्रोशित मरीजों के परिजनों ने हो हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद अतिरिक्त चिकित्सक की व्यवस्था कर मरीजों को दिखवाया गया। और पुन: पर्ची काटने के लिए कहा। आधा घंटा से अधिक समय बीत जाने पर अस्पताल में लगे सुरक्षा कर्मियों द्वारा किसी तरह मामला शांत कराया गया।

0 comments:

Post a Comment