बथनाहा(अररिया) : अब 52 लाख की लागत से सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण होगा। इसके लिए पंचायतों में एक एकड़ अथवा कम से कम 50 डिसमिल जमीन चाहिए। इस बाबत सभी पंचायत सचिव एवं मुखिया को जमीन उपलब्ध कराये जाने को लेकर सूचना दे दी गयी है। फारबिसगंज बीडीओ किशोर कुमार दास ने बताया कि पंचायत सचिवालय के निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गयी है तथा सभी पंचायतों से रिपोर्ट मांगी गयी है। बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिवालय के लिए जमीन अनुदान में लेना है।
0 comments:
Post a Comment