भरगामा (अररिया) : सोलर लैंप लगाए जाने मामले में विभागीय निर्देशों को ताक पर रखकर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 13वंीं वित्त योजना से प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में पंचायत सचिव व प्रतिनिधियों की मिली भगत से सोलर लैंप खरीद कर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर लगा दिया गया है। जबकि विभागीय निर्देशों के मुताबिक योजना से सरकारी भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन व सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाना था। इस संबंध में उप विकास आयुक्त अररिया के पत्रांक 702 दिनांक 28.11.2011 को एक पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा को प्रेषित कर निर्देशों के विपरीत पंचायत में खर्च की गई राशि वसूली करने को लेकर दी है। जिसमें एक सप्ताह का समय निर्धारित कर कार्रवाई का आदेश दिया है। किंतु महीना बीतने के बाद भी स्थिति यथावत व कार्रवाई शून्य है। अब तक 13वीं वित्त योजना में मनमाने ढंग से खर्च किए गए राशि की वसूली संभव नही हो पाई है। इधर प्रखंड वि पदा. भरगामा अरुण कुमार गुप्ता ने राशि निर्धारित समय सीमा तक जमा करने का निर्देश संबंधित पंचायत सचिव को लिखित रूप में दे दिए जाने की बात कही है। साथ ही कहा है कि तय समय तक राशि जमा नहीं होने की स्थिति में दोषी पं. सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment