Saturday, December 24, 2011

अधिकारी की अनुपस्थिति से कार्यालय में हो रहे कार्य बाधित


भरगामा (अररिया) : सरकार या विभाग आंगनबाड़ी केन्द्रों की सुदृढि़करण को लेकर संसाधन उपलब्ध कराने के साथ नित प्रयासरत है, जबकि भरगामा की हालत यह है कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अधिकांश समय कार्यालय से गायब हीं रहते हैं, वहीं कार्यालय से जुड़े कार्यो से लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की जिम्मेदारी भी लिपिक के जिम्मे होती है।
कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजकुमारी देवी पिछले कई दिनों से विभागीय कार्य से बाहर रह रही है। आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं का कहना है कि विभागीय कार्य के मद्देनजर कार्यालय से सीडीपीओ राजकुमारी देवी का बाहर रहना रोज-रोज की बात बन गई है। लिहाजा केन्द्र या परियोजना से जुड़ी हुई कार्य बाधित हो रहे है। बताते चलें कि दो कमरे में संचालित सीडीपीओ कार्यालय में एक लिपिक कक्ष है। जहां कंप्यूटर संचालक के साथ लिपिक मृत्युंजय कुमार कार्यो का निष्पादन करते है। दिलचश्प यह है कि प्रखंड के करीब 148 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन से लेकर विभागीय कार्यो के निष्पादन की जिम्मेदारी भी इसी लिपिक के उपर होती है।

0 comments:

Post a Comment