कुर्साकांटा (अररिया) : मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर इंदिरा आवास लाभुकों को चयनित आवासों की स्वीकृति एवं सहायता अनुदान के भुगतान हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को निर्धारित तिथि के अनुसार लैलोखर एवं कुआड़ी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लाभुकों के शपथ पत्र, फोटो ग्राफी एवं बैंक में खाता खोलने हेतु सारी प्रक्रिया पूरी की गई। लैलोखर पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित इस शिविर में 103 लाभुकों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। मौके पर बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडे ने बताया कि इस शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मियों को इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर किशोर कुमार पांडे, विजय कुमार राय, हिरालाल दास, भोला मेहता, मुर्शिद आलम, मोहन कुमार सहित अनेक प्रखंड कर्मी, बैंक कर्मी एवं न्याय मित्र मौजूद थे।
Friday, December 23, 2011
इंदिरा आवास को ले शिविर का आयोजन
कुर्साकांटा (अररिया) : मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर इंदिरा आवास लाभुकों को चयनित आवासों की स्वीकृति एवं सहायता अनुदान के भुगतान हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को निर्धारित तिथि के अनुसार लैलोखर एवं कुआड़ी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लाभुकों के शपथ पत्र, फोटो ग्राफी एवं बैंक में खाता खोलने हेतु सारी प्रक्रिया पूरी की गई। लैलोखर पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित इस शिविर में 103 लाभुकों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। मौके पर बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडे ने बताया कि इस शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मियों को इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर किशोर कुमार पांडे, विजय कुमार राय, हिरालाल दास, भोला मेहता, मुर्शिद आलम, मोहन कुमार सहित अनेक प्रखंड कर्मी, बैंक कर्मी एवं न्याय मित्र मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment