भरगामा (अररिया) : अल्पसंख्यक के कल्याणार्थ सरकार जहां नित नई-नई घोषणाएं कर रही है। वहीं प्रखंड के दीदार बक्स उ. वि. वीरनगर में निमार्णाधीन अल्पसंख्यक छात्रावास में अनियमितता बरती जा रही है। ं कार्य स्थल पर न तो प्राकल्लन राशि की सूचना टांगी है और न ही बोर्ड ही लगाया गया है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी एम. सरवणन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा अरुण कुमार गुप्ता को आवेदन प्रेषित किया है। ग्रामीणों में हाजी शाहजहां, हाजी सलीमुद्दीन, पैक्स अध्यक्ष अब्दुल सत्तार, मो. कैजूल, मो. निजाज, मुमताज आदि ने आरोप लगाया है कि संवेदक तीन नंबर का ईट, घटिया बालू, गुणवत्ता हीन सीमेंट का उपयोग निर्माणाधीन छात्रावास में किया जा रहा है। दिये गये आवेदन आलोक में बीडीओ अरुण कुमार गुप्ता ने प्रभारी प्रधानाध्यापक कमरूल हौदा को स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। इधर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नही की गई तो मामले को लेकर आंदोलन करेंगे।
0 comments:
Post a Comment