अररिया : अररिया जेल में बंद एक हत्यारोपी कैदी को मोबाइल सिम भेजने का प्रयास कर रहे एक युवक को जेलर शैलेश प्रसाद सिन्हा ने गुरुवार को रंगे हाथ पकड़ा है। युवक को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पकड़ा गया युवक मो. मिट्ठू रानीगंज थाना के काला बलुआ का रहने वाला बताया गया है। ज्ञात हो कि कैदियों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल किये जाने की सूचना अक्सर प्रकाश में आती रही है। सिम पहुंचाने की ताजा घटना को लेकर चर्चाएं छिड़ गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का बड़ा भाई मो. कामिल वर्ष 2009 से ही हत्या के आरोप में जेल में बंद है। उस पर आरोप है कि वह गांव के ही जैनुद्दीन नामक व्यक्ति की हत्या कर दिया था। गुरुवार को मो. मिट्ठू जेल में बंद अपने बड़े भाई को दो सिम संख्या 9504295530 एवं 9599164087 जैकेट के पाकेट में डालकर भेज रहा था। जैकेट अंदर आते देख अपने कक्ष में बैठे जेलर को शक हुआ। उन्होंने जैकेट के पाकेटों की तलाशी ली तो उसमें सिम पाया गया। बताया गया है कि एक सिम बंदी के नाम पर ही दिल्ली से खरीदा गया है जबकि दूसरा सिम अररिया से ही छोटे भाई के नाम पर है। इधर दो सिमों की बरामदगी को लेकर प्रशासनिक महकमों में खलबली है।
0 comments:
Post a Comment