जोगबनी (अररिया) : नेपाल में बाधित विद्युत आपूर्ति एवं डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में पूर्वाचल के उद्योग धंधे मंगलवार को बंद रहे।
इस संबंध में मोरंग उद्योग संगठन के अध्यक्ष अविनाश बोहरा ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति एवं डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के कारण मोरंग एवं सुनसरी के छोटे-बड़े 550 उद्योग बंदी के कगार पर आ गये हैं। सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद सरकार इस समस्या के निदान के प्रति सजग नही है।
ज्ञात हो कि डीजल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि एवं बाधित बिजली सुचारु की मांग को ले मोरंग व सुनसरी के उद्यमी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है। इसी के तहत आज उद्योग संगठनों द्वारा अपने उद्योग को एक दिवसीय सांकेतिक बंद रखा है। उद्यमियों का कहना है कि बढ़ मूल्य वृद्धि में 25 प्रतिशत की कमी एवं बिजली की नियमित आपूर्ति जबतक नहीं होती है। आगे की रणनीति तय कर आंदोलन तेज किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment