फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेल स्टेशन पर बुधवार की रात ट्रेन के आगमन की गलत सूचना दिए जाने पर आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। यात्री टीसी कार्यालय में तैनात कर्मी द्वारा सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन की गलत सूचना प्रसारित कर रहे थे। बाद में आरपीएफ के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस फारबिसगंज स्टेशन पहुंचने वाली थी। उस वक्त स्टेशन पर काफी भीड़ थी जिसमें बड़ी संख्या में टीईटी के परीक्षार्थी भी शामिल
थे। टीसी कार्यालय में पूछताछ हेतु भीड़ भी काफी बढ़ गयी थी। इस बीच टीसी सभी को ट्रेन के अपने निर्धारित समय पर आने की जानकारी दे रहे थे। जबकि बाद में यात्रियों को पता चला कि सीमांचल एक्सप्रेस तो उस वक्त तक दिल्ली से चलकर जोगबनी आई भी नहीं थी। इस बात को लेकर यात्री नाराज हो गए और टीसी के साथ तू-तू, मैं-मैं पर उतर आए। बाद में मामला बिगड़ता देख उक्त टीसी ने आरपीएफ कार्यालय में जाकर शरण ली और काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को शांत किया गया। यात्रियों का आरोप था कि उक्त टीसी उस वक्त नशे में चूर था और यात्रियों को उल्टा-सीधा सूचना दे रहा था। वहीं रेलवे सूत्रों के अनुसार संबंधित टीसी जो कि जोगबनी से फारबिसगंज स्टेशन पर डेपुटेशन में प्रतिनियुक्त था को वापस जोगबनी भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment