अररिया : शीतलहर में कमी होता नही देख मानव संसाधन विकास विभाग ने एक बार फिर प्राइवेट व सरकारी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। इससे पहले विभाग ने पंत्राक 1533, 18 दिसंबर के माध्यम से 23 दिसंबर तक ही स्कूल बंद रखने संबंधी आदेश दिया था। विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशुतोष द्वारा डीएम व डीईओ को जारी पत्र के अनुसार स्कूलों में एक जनवरी तक पठन-पाठन व शिक्षण कार्य बंद रहेगा। प्राप्त पत्र के अनुसार स्कूलों में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी अपने कार्य पर उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में डीएम व डीईओ के हवाले से एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि पत्र के मुताबिक स्कूल में पठन-पाठन का कार्य दो जनवरी से शुरू होगा।
0 comments:
Post a Comment