Tuesday, December 20, 2011

90 लाख की लागत से होगा शहर का सौंदर्यीकरण


अररिया : मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत अररिया शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का प्रारुप तैयार कर लिया गया है। शहर के तीन मुख्य स्थलों पर 90 लाख की राशि से निर्माण कार्य कराया जायेगा। सोमवार को नप के वार्ड आयुक्तों ने सामान्य बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से निर्माण के लिए आए प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी है। नप अध्यक्ष अफसाना प्रवीण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रथम चरण में छठ घाट कारगिल पार्क में गार्डेन व झरना का निर्माण कराया जायेगा। इसके बाद रोड व नाला निर्माण मद में 70 लाख रुपये खर्च की जायेगी। जिसमें एनएच 57 से कोर्ट रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क का निर्माण भी शामिल है। वहीं बैठक में शामिल कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बैठक में योजना का प्रस्ताव पारित किया गया। डुडा योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण एवं सड़क निर्माण का प्रस्ताव लिया गया है।
बैठक में उप मुख्य पार्षद पारस भगत पार्षद अनुराधा देवी, रेशम लाल पासवान, मो. यासीन, रितेष कुमार राय, सुदामा देवी, संजय कुमार यादव, संजय अकेला, गौतम साह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment