नरपतगंज (अररिया) : कहीं अलाव जलाने के लिए बच्चे लकड़ी के इंतजाम में लगे हैं तो कहीं लोग बैठे ठिठुर रहे हैं, तो कहीं रद्दी कागज व कूड़ा-करकट जलाकर लोग अपने के ठंड से बचाव का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से किए गए तमाम दावे यहां कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। दावे के बावजूद सर्द मौसम में प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। सुबह आरटीएस काउंटर पर रोजना भीड़ लग रही है लेकिन वहां अलाव की व्यवस्था नहीं हैं फलत: लोग ठंड में ठिठुरने को विवश हैं। प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र हो या रेलवे स्टेशन अथवा प्रमुख चौक-चौराहा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है।
कभी-कभार धूप आंख मिचौली खेल रही है फिर भी नही मिल रही है ठंड से राहत। पश्चिमी व दक्षिणी हवाएं चलने से आम जनजीवन को अस्त-वयस्त कर कर दिया है। प्रशासन द्वारा न तो अलाव और न ही कंबल वितरण किया जा रहा है जिससे खासकर गरीबों की हालत बदतर बनी हुई है।
0 comments:
Post a Comment