अररिया : भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए बुधवार को जिला कृषि कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर डीएओ श्री अशरफ ने प्रशिक्षण के दौरान सभी एसएमएस व कृषि सलाहकारों को बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अररिया व कटिहार में बीमा के लिए चोला एमएस इंश्योरेंस कंपनी को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऋण रहित किसानों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 11 तथा ऋणधारक किसानों के लिए 31 जनवरी 2012 निर्धारित है। श्री अशरफ ने बताया कि ऋण रहित किसानों के बीमा के लिए बैंक खाता व जमीन की रशीद अनिवार्य है। इस अवसर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिनेश पाठक, चोला मंडलम के प्रबंधक कनिष्क सिंह, आशीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
Wednesday, December 21, 2011
फसल बीमा योजना को लेकर प्रशिक्षण
अररिया : भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए बुधवार को जिला कृषि कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर डीएओ श्री अशरफ ने प्रशिक्षण के दौरान सभी एसएमएस व कृषि सलाहकारों को बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अररिया व कटिहार में बीमा के लिए चोला एमएस इंश्योरेंस कंपनी को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऋण रहित किसानों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 11 तथा ऋणधारक किसानों के लिए 31 जनवरी 2012 निर्धारित है। श्री अशरफ ने बताया कि ऋण रहित किसानों के बीमा के लिए बैंक खाता व जमीन की रशीद अनिवार्य है। इस अवसर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिनेश पाठक, चोला मंडलम के प्रबंधक कनिष्क सिंह, आशीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment