जोकीहाट (अररिया) : गुप्त सूचना के आधार पर महलगांव व रौटा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी गई भैंस रौटा थाना क्षेत्र के फलेश्वरी गांव के चन्नीघाट स्थित एक कसाई खाने से सोमवार को बरामद कर लिया। महलगांव थानाध्यक्ष मनुप्रसाद ने बताया कि एक भैंस जिंदा पाया गया जबकि एक कटा हुआ था। इस दौरान कसाई खाने से मोईज भागने में सफल रहा जबकि दलमालपुर गांव से सुलेमान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में छह व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी महलगांव थाने में दर्ज कर ली गई है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष मनुप्रसाद सअनि नुरूल होदा खान व अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के चिल्हनियां पंचायत अंतर्गत दोमोहना गांव से शनिवार की रात ललित यादव की दो कीमती भैंस चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना उन्होंने थाने को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। जबकि पांच दिन पूर्व जोकीहाट थानाक्षेत्र के बगडहरा गांव से भी चोरी के आधा दर्जन मवेशी जोकीहाट पुलिस ने मोजीब के घर से बरामद किया था। सूत्रों का मानना है कि चोरी की मवेशी बगैर लाइसेंस के चल रहे अवैध कसाई खानों में चोरों द्वारा बेच दी जाती है।
0 comments:
Post a Comment