Sunday, January 29, 2012

मेले में हुआ सर्कस का उद्घाटन


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में चल रहे काली पूजा मेला में शुक्रवार की संध्या मरीयम सर्कस का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मेला ठेकेदार मो. तौहिद आलम, मरीयम सर्कस के प्रोपराइटर शेश मेरी प्रबंधक रघुनाथ दत्त, उपाशंकर भगत, जावेद अंसारी, शंकर भगत, गुलाम शरवर, मोज्जमील, वाहिद अंसारी, शंकर भगत, गुलाम शरवर, मोज्जमील, वाहिद अंसारी, मो. एहतासाम सहित दर्जनों की संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। उद्घाटन के मौके पर सर्कल के जबांज कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हैरत, अंगेज, कारनामों से दर्शकों ने दांतो तले अंगुलियां दवा ली। तालियों के गड़गड़ाहट के बीच मौत का कुआं जैसे जोखिम भरे प्रस्तुति दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर सर्कस के प्रबंधक रघुवीर दत्त ने कहा कि सर्कस मनोरंजन के साथ नये-नये प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य करती है। कहा कि सर्कस संचालकों के बीच आइटम को लेकर रस्साकसी की नौबत आ गई थी। किंतु समय के साथ इसमें काफी बदलाव कर दिये गये।

0 comments:

Post a Comment