फारबिसगंज/रानीगंज/जोगबनी/पलासी/(अररिया) : बसंत पंचमी को लेकर शनिवार को फारबिसगंज नगर सहित पूरे अनुमंडल में मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर शैक्षणिक संस्थानों, पूजा समितियों के द्वारा भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडालों में विद्या देवी की भव्य प्रतिमा को स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज स्थित श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, अपूर्णा बाल विद्या मंदिर, शिशु विकास मंदिर, फंडामेंटल पब्लिक स्कूल, शिशु शिक्षा सदन, एमपीएस, ली एकेडमी, जिला स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों, पूजा समितियों में अहले सुबह से ही छात्र-छात्राओं, भक्तजनों को पूजा अर्चना व प्रसाद ग्रहण को लेकर तांता लगा रहा है। इस मौके पर कई विद्यालयों में कीर्तन-भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
रानीगंज जाप्र के अनुसार शनिवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में मां शारदे की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव से किया गया। शिक्षण संस्थान, गली मुहल्ले तथा घरों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र-छात्राओं ने पूजन किया।
सरस्वती पूजा महोत्सव को लेकर शनिवार को सुबह से ही हर ओर चहल-पहल एवं उत्सवी माहौल था। खासकर स्कूली छात्र-छात्राएं नये रंग-बिरंगे कपड़ों में पूजा की थाली के साथ पूजा स्थलों पर पहुंच गये थे। पूजा अर्चना के दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्या की देवी सरस्वती के सम्मूख शिक्षा के क्षेत्र में कौशल कायम करने की प्रार्थना की। प्रभात शिक्षण संस्थान, शांति निकेतन, सारथी निशन स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर, थाना मध्य विद्यालय सहित विभिन्न संस्थानों में पूजा अर्चना की गयी।
जोगबनी निप्र के अनुसार सीमावर्ती जोगबनी में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों सहित सभी विद्यालयों एवं युवा संघ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया।
पलासी निसं के अनुसार प्रखंड के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक किया जा रहा है। इस क्रम में प्रखंड मुख्यालय सहित, कलियागंज, मालद्वार, कनखुदिया, बरदबट्टा, सोहन्दर आदि गांवों में मां शारदा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment