Sunday, January 29, 2012

मां शारदे की पूजा अर्चना को ले मची धूम


अररिया : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा जिले के कोने-कोने में हर्षोल्लास एवं विधि पूर्वक मनाई गयी। विभिन्न संगठन, क्लब, स्कूल, कोचिंग में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में धूम-धाम से पूजा किया गया। शहर के काली बाजार, दुर्गा बाजार, आश्रम मुहल्ला, मंडन नगर नवोदय कोचिंग सेंटर, खरैया बस्ती, एडीबी चौक, भगत टोला, शिवपूरी पावर रेंजर्स क्लब, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस , सुष्मिता विद्या निकेतन आदि में छात्रों द्वारा दर्जन स्थानों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई।
नवरल चौक पर भी युवकों द्वारा भव्य पूजा किया जा रहा है। जबकि काली बाजार वार्ड नं. 23 में बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्थानीय युवकों द्वारा पूजा को लेकर पूरे मुहल्ले को रोशनी से नहा दिया है। वहीं अड़गरा दुर्गा मंदिर परिसर, मजिस्ट्रेट कालोनी के निकट, फूसनी चौक पर, हाई स्कूल, ग‌र्ल्स हाई स्कूल आदि जगहों पर भी मां की पूजा की जा रही है। जबकि कोशी कालोनी स्थित कैरियर एकेडमी स्कूल में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की जा रही है। पूजा के मौके पर छात्रों द्वारा तैयार पेंटिंग, चित्राकंन की प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा। जबकि छात्रों ने एक से बढ़कर एक चीज बनाकर कलाकारी का नमूना पेश किया। इसके अतिरिक्त मंडन नगर स्थित राजहंस पब्लिक स्कूल, बस स्टैंड के निकट वत्सालय बिहार, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल में भी सरस्वती पूजा की गई। जबकि एलआईसी आफिस के निकट पायोनियर कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित सरस्वती पूजा शहरवासियों का केन्द्र बना हुआ है। पूजा स्थल पर कंधार विमान अपहरण हादसा को हूबहू दर्शाया गया है।

0 comments:

Post a Comment