Sunday, January 29, 2012

तीस को लाटरी के जरिये होगा शिक्षक पदस्थापन


अररिया : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य भर में वेतनमान पर बहाल किये जा रहे 34540 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में विभाग ने नया नियम लागू कर दिया है। अररिया जिले में सात सौ से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जिसमें 260 उर्दू कोटि में नियुक्त होंगे। उर्दू कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों का कागजातों का सत्यापन सम्पन्न हो गया है। शिक्षा विभाग ने उर्दू कोटि में पदस्थापन के लिए लाट्री का सिस्टम लागु कर दिया है। इधर विभाग के प्रधान सचिव के पत्र संख्या 76 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिक ारी ने जिले में उर्दू कोटि के सभी अभ्यर्थियों के लिए विकलांग को छोड़कर 30 जनवरी से हाई स्कूल अररिया में लाटरी कराने का कार्यक्रम रखा है। इधर डीपीओ सह प्रभारी डीइओ बसंत कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को लाटरी में भाग नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। श्री कुमार ने यह भी बताया कि विकलांग अभ्यर्थियों के लिए विद्यालय का चयन कर पदस्थापन के लिए आवेदन की तिथि भी तीस जनवरी को ही निर्धारित की गई है।

0 comments:

Post a Comment