Sunday, January 29, 2012

बुराईयों पर जीत से ही मिलेगी सही आजादी: बहन उर्मिला


अररिया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर अल-फलह एकाडमी में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात ब्रहमाकुमारी उर्मिला बहन ने कहा कि भारत सोने की चिड़ियां थी लेकिन अंग्रेजों की दो सौ साल की दासता ने भारत को काफी लूटा लेकिन भारत फिर से सोने की चिड़ियां बनेगी। सभी वीर पुरुष ने भारत को आजाद कराया। जिससे हम आज स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता की श्वांस ले रहे है। लेकिन हमारी सच्ची स्वतंत्रता तभी होगी जब हम बुराइयों पर जीत पायेंगे। हर व्यक्ति आजू बुराईयों में जकड़ा है और माया के परतंत्र है। हम गणतंत्र दिवस पर इस भारत के झंडे के नीचे यह संकल्प ले कि हमें अपने अंदर की बुराईयों को समाप्त करना है।
इस अवसर पर रहिका टोला, रजोखर स्थित अल-फलह एकेडमी के डायरेक्टर एखलाकुर रहमान ने कहा कि इस पिछड़े इलाके में मैने स्कूल इसलिए खोला कि लोगों में शिक्षा का विकास हो। धन कमाना मेरा उद्देश्य नहीं। मौके पर वार्ड आयुक्त तेतर पासवान, संजय गुप्ता, गौतम साह, पूर्व मुखिया मुर्तुजा, डा. जाबीर, डा. मंजर आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment