नरपतगंज (अररिया) : सहरसा के सोनवर्षा थाना क्षेत्र से 19 जनवरी से अपहृत युवती की इस थाने के मिरदौल गांव से बरामदगी के
बाद इस क्रम में गिरफ्तार युवक से अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने यहां पहुंचकर उससे पूछताछ की। ज्ञात हो कि नरपतगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने थाना क्षेत्र के मिरदौल गांव से युवती को बरामद करने के बाद उसे भगाने वाले युवक को भी धर दबोचा था।
एसपी की पूछताछ में युवक ने बताया कि वे दोनों शादी कर चुके है तथा एक साथ जीने-मरने की कसम भी खा चुके है। युवक रजनीश कुमार एवं युवती नेहा कुमारी ने एसपी के समक्ष एक साथ रहने की बात कही।
वहीं, इस पूछाताछ के बाद एसपी श्री लांडे ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह को बैंक में बिचौलियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया और कहा कि बैंकों की अवधि समाप्त होने के बाद बैंक परिसर एवं बैंक में किसी भी प्रकार का कार्य नही होना चाहिए। उन्होंने बैंकों के निकट लगे दो पहिये तथा बिना नंबर के चल रहे वाहनों पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत दी।
इस निरीक्षण के दौरान फारबिसगंज डीएसपी विकास कुमार, अनि. विपिन कुमार आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment