Sunday, January 29, 2012

सड़क का जीर्णोद्धार पूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी हाट से काला बलुआ लकुनवा जाने वाली सड़क में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जबकि लोगों की मानें तो सड़क के नाम पर अभिकर्ता व बिचौलियों के मिली भगत से रुपये की निकासी कर ली गयी है। ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार, विकास कुमार, नारायण मंडल, मुबारक अंसारी ने आरोप लगाया है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत उक्त सड़क पर मिट्टी भराई कार्य किया जाना था। बोर्ड भी यहां लगाये गये हैं। परंतु उस पर आज तक मिट्टी भराई का कार्य नही किया जा सका है। जिससे हल्की बारिश होने पर ही सड़क चलने लायक नहीं रह जाती है। इधर पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि कुछ लोगों ने काम रोकवा दिया जिस कारण कार्य बंद कर दिया गया। रुपये कि पूर्ण निकासी नहीं हुई है। वहीं पंचायत के मुखिया निभो देवी ने बताया कि यह योजना ही बंद हो गया है। दूसरे योजना से सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment