Sunday, January 29, 2012

वार्ड पार्षद ने किया आवासीय स्कूल का उदघाटन


अररिया : शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा के मौके पर ही अररिया शहर में विद्या दान के लिए एक प्राइवेट स्कूल का उदघाटन हुआ। आवासीय जानकी पब्लिक स्कूल का उदघाटन वार्ड नंबर पंद्रह के वार्ड पार्षद रेशमलाल पासवान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री पासवान ने कहा कि आज हर मनुष्य के लिए शिक्षा आवश्यक बन गया है। उन्होने कहा कि बढ़ती आबादी के लिए स्कूल की भी आवश्यकता है। श्री पासवान ने स्कूल संचालक को स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं इस मौके पर जानकी पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार साह ,प्रिसिंपल रिंकी देवी , उपप्राचार्य विनय कुमार झा ने बताया कि स्कूल सीबीएसई पाठयक्रम पर आधारित है और नर्सरी से अष्टम तक पढ़ाई की व्यवस्था है। इस अवसर पर सौखी लाल यादव कुर्बान अली ,गौतम सिंह, चंदन राय,रचना देवी ,मोनिका कुमारी,आदि मौजूद थे।
New Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

0 comments:

Post a Comment